मूसाखेड़ी क्षेत्र में घर में मिले 20 पेटी अवैध पटाखे, प्रकरण दर्ज
इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र में महिला द्वारा घर में अवैध रूप से विक्रय के लिए पटाखे जमा किए गए थे। प्रशासन और पुलिस की टीम ने दबिश देकर पटाखों को जब्त किया। सभी पटाखे आजाद नगर थाने में जब्ती में रखे गए हैं। वहीं पटाखा जमा करने वालों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
बिचौली हप्सी नायब तहसीलदार देवेंद्र कछावा का कहना है कि अवैध भंडारण को लेकर कौशल्याबाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को पटाखे विक्रय के लिए लाए गए थे। इसके बाद से ही पटाखे घर में रखे हुए है।
कछावा ने बताया कि घर में पटाखा रखाने के लिए सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया। इसलिए पटाखों की जब्ती कर आजाद नगर थाने में रखा गया है।
आरोपी पर प्रकरण पंजीबद्ध कराया जा रहा है। बिचौली हप्सी एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि कौशल्याबाई के घर में बीस पेटी पटाखा जब्त किए है। प्रतिवेदन बनाकर आरोपी का लाइसेंस रिन्यू नहीं करने का आवेदन एडीएम को दिया जाएगा।