महाकालेश्वर मंदिर में 29 फरवरी से 9 मार्च तक महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा – महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्टर ने तय की व्यवस्थाएं, 11 ब्राह्मण रोज करेंगे अभिषेक
दैनिक अवंतिका उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 29 फरवरी से 9 मार्च तक गर्भगृह में आम प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। केवल पंडे-पुजारी ही आरती-पूजा आदि अनुष्ठान के लिए अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में जुटा है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दर्शन-पूजन से लेकर तमाम व्यवस्थाएं तय कर दी है। 8 मार्च को मुख्य रूप से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान 44 घंटे तक भगवान महाकाल निरंतर भक्तों को दर्शन देंगे। 29 फरवरी से शिव की नवरात्रि शुरू होगी। प्रतिदिन 11 ब्राह्मण गर्भगृह में रुद्राभिषेक करेंगे। वीआईपी को बारकोड वाले पास देने की तैयारीकलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने कहा कि इस बार समिति वीआईपी पास में बारकोड देने पर विचार कर रही है। इसी से प्रवेश द्वार पर स्कैन के बाद ही संबंधित को मंदिर में एंट्री मिलेगी। 15 लाख श्रद्धालुओं को देखते हुए करेंगे इंतजाम मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि इस बार पूरे महाशिवरात्रि पर्व के दौरान उज्जैन में 15 लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन व पुलिस को इंतजाम करने होंगे