शहर विकास के साथ ही नागरिक सुविधाओं का रखा गया है विशेष ध्यान: महापौर एलआईसी ने निगम बजट को दिया अंतिम रूप

दैनिक अवंतिका  उज्जैन: नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का सूक्ष्मता से परिक्षण करते हुए बिन्दुवार चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया जा कर अंतिम रूप दिया गया। बजट में शहर विकास के साथ ही नागरिक हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।  शुक्रवार को मेयर इन काउंसील की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट, आय एवं व्यय पर चर्चा की गई एवं नवीन मद जोड़ने अनुशंसा करते हुए संपत्तिकर वसूली को बढ़ाने, रेसिडेंशियल को कमर्शियल के रूप में उपयोग करने वाले भवन स्वामी से कमर्शियल टेक्स वसूलने एवं पेयजल लाईन में मीटर लगाए जाकर पानी की खपत का आकलन कर जलकर वसूलने के साथ ही देवास गेट बस स्टेण्ड का कायाकल्प करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महिला सुविधाघर बनाने, चयनित स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो एवं नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मदों का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित बजट को अब महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम परिषद की ओर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, अपर आयुक्त वित्त श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्तगण, सहायक आयुक्तगण, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।