अपना बार माली ढाबे पर पिस्टल दिखाने वाला हिरासत में आया
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर 15 दिन पहले अपना बार माली ढाबे पर विवाद के दौरान 2 युवको के साथ मारपीट कर पिस्टल दिखाकर धमकाने वाला शुक्रवार को पुलिस की हिरासत में आ गया। उसके पास से पिस्टल मिलने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।31 जनवरी की रात माली ढाबा अपना बार के बाहर रूपयों को लेकर विवाद हो गया था। बार से जुड़े लोगों ने 2 युवको के साथ जमकर मारपीट की थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल दिखाकर युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देता दिखाई दिया था। नीलगंगा ुपुलिस मौके पर पहुंची थी और बार से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घायल हुए युवक मोहित निवासी कोयला फाटक की शिकयत पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया था। कुछ नामजद और कुछ सामने आये वीडियो के आधार पर आरोपी बनाये गये थे। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने भी मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने काव्य व्यास उर्फ विक्की पिता प्रकाशचंद निवासी निगम कालोनी पाटीदार अस्पताल की शिकायत पर कुछ युवको के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। मामले में 15 दिनों से वीडियो में पिस्टल दिखाता युवक फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक वाकणकर ब्रिज के पास पार्किंग में अवैध हथियार के साथ दिखाई दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तलाश कर पकड़ा तो उसके पास से देशी पिस्टल के साथ उसमें लगा 7.65 का कारतूस भी मिल गया। पूछताछ करने पर अवैध हथियारधारी ने अपना नाम मोनू तिवारी निवासी सरस्वतीनगर ढांचा भवन होना सामने आया। एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्त में आये बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 का प्रकरण दर्ज किया है। उक्त हथियारधारी 31 जनवरी को ढाबे पर हुई मारपीट के बाद सामने आये वीडियो में पिस्टल दिखाता नजर आया था। उक्त मामले में भी उसकी गिरफ्तारी ली गई है। फिलहाल पूछताछ जारी है, शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ढाबे पर मारपीट मामले में 8 नामजद और 2 को वीडियो के आधार पर आरोपी बनाया गया था। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है।