मृतक के पास मिले मोबाइल पर बजी घंटी, हुई शिनाख्त
दैनिक अवंतिका उज्जैन। बस के इंतजार में खड़ा युवक अचानक गश खाकर गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस पहुंची तो मोबाइल पर घंटी बजने लगी। पुलिस ने कॉल रिसिव किया तो मृतक की पहचान हो गई। परिजन खबर मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गये थे। मामले में मर्ग कायम किया गया है, शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।देवासगेट थाना पुलि ने बताया कि शुक्रवार शाम को बस के इंतजार में एक युवक खड़ा हुआ था और मोबाइल चला रहा था। उसी दौरान अचानक गश खाकर गिर गया। बस स्टेंड पर बनी दुकानों के लोगों ने युवक के अचानक गिरने और बेसुध होने की सूचना पुलिस को दी। देवासगेट चौराहा पर खड़े जवान पहुंचे, युवक की मौत हो चुकी थी, उसकी पहचान के प्रयास किये गये, उसी दौरान उसके पास मिले मोबाइल पर घंटी बजने लगी। पुलिस ने कॉल रिसिव किया तो मृतक के भतीजे धर्मेन्द्र राव से संपर्क हुआ। उसने बताया कि मोबाइल उसके चाचा जितेन्द्र पिता विनायक राव सावेरकर निवासी सांवेर का है। पुलिस ने घटनाक्रम बताया और शव जिला अस्पताल पहुंचाने की बात कहीं। भतीजे ने परिजों को सूचना दी और एक घंटे में सभी अस्पताल पहुंच गये। जहां पहचान की गई। धर्मेन्द्र ने बताया कि चाचा जितेन्द्र की शादी नहीं हुई थी। वह सांवेर राम मंदिर में पूजा पाठ करते थे। देवासगेट थाने के पास बने हनुमान मंदिर के पुजारी रिश्तेदार है। चाचा उनसे मिलने और देव दर्शन का बोलकर उज्जैन आये थे। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र को संभवत: दिल का दौरा पड़ा है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 80 साल की वृद्धा को लगा करंटमक्सीरोड कंचनपुरा में रहने वाली 80 वर्षीय मनोरमा पति कांताप्रसाद अग्निहोत्री को शुक्रवार सुबह करंट लग गया। परिजनअस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौत होना सामने आया। माधवनगर पुलिस को वृद्धा की मौत होने की खबर मिली तो एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम जिला अस्पताल पहुंचे। जहां सामने आया कि पानी गरम करने के बाद बिजली की रॉड निकालते समय करंट लगा है। घटनाक्रम सामने आने पर मामले में मर्ग कायम किया गया और पोस्टमार्टम कराया गया।