नियम और मापदंड को ताक में रख कर सड़क निर्माण -शनिमंदिर से चिंतामन स्टेशन की सडक निर्माण पर उठे  सवाल

दैनिक अवंतिका   उज्जैन । शनि मंदिर से दाऊद खेड़ी चिंतामन रेलवे स्टेशन तक लोक निर्माण सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण कर रहा है। इसका ठेका विभाग ने करीब 87 लाख में दिया है। इस सड़क निर्माण कार्य में तकनीकी रूप से जमकर खामियां छोडी जा रही है। समयावधि के उपरांत भी यह काम किया जा रहा है और उसमें भी निर्माण के नियमों एवं टेंडर की शर्तों को दरकिनार किया गया है।लोक निर्माण विभाग उज्जैन ने 0.82 किलोमीटर की इस सडक निर्माण के लिए कार्यपूर्णता अवधि जुलाई 2023 में 120 दिन नियत की थी। इसके विपरित कई माह बीत जाने के बाद भी यह निर्माण चालू है। इससे अतिरिक्त आर्थिक भार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अप्रेल 2023 को विभाग ने इसका टेंडर निकला था।  इसके टेंडर में तीन फर्मो ने भाग लिया था ।टेंडर में सुनील शर्मा प्रथम ,अंगारेश्वर महादेव स्टोन क्रशर दुसरे एवं अमित जिंदल तीसरे स्थान पर रहे थे। निर्धारित समयावधि के बाद भी अभी यह सड़क निर्माण आधा भी नहीं हो सका है। इस निर्माण में भी सडक बनाने के मापदंड को दरकिनार कर दिया गया है।निर्माणाधीन के ये हैं हाल-जितनी रोड बनी है उसकी निर्माण के कुछ दिनों में ही  शक्ल बदल गई है। सडक में दरारे पड गई है। किनारे से सड़क उखड़ गई है। सीमेंट कांक्रीट की इस सडक में अभी से गिट्टी का सीमेंट से तलाक हो गया है। महज कुछ दिनों में ही सड़क में दरारें पड़ गई है।  इस निर्माणाधीन सड़क की जांच कराई जाए तो ठेकेदार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।मापदंड के विपरित काम-तकनीकी रूप से सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा मुरम की जगह लाल मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क का मुख्य आधार कमजोर है और यह ज्यादा समय तक सडक नहीं चलेगी । शर्तों के अनुसार सीमेंट कंक्रीट की मजबूती के लिए यहां डीईसी बेस होना चाहिए जो नहीं किया जा रहा है । विभाग अनुबंध अनुसार एम 40 की कांक्रीट सड़क निर्माण का भूगतान कर रहा है । निर्माण संस्था  इसका पालन नहीं कर रही  है । हाल यह हैं कि 4 इंच के सड़क निर्माण बेस को भी नजरअंदाज कर दिया गया  है । पीडब्ल्यूडी की शर्तों के अनुसार पहले सड़क के बेस को मजबूती प्रदान करने हेतु चार इंच नीचे गिट्टी के प्रावधान को भी दरकिनार कर बेस बनाया गया है। काली मिट्टी हटाकर मुरम  का इस्तेमाल करना था जो नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ठेकेदार द्वारा डीएलसी बेस का भी उल्लंघन किया जा रहा है। यह निर्माण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है इसे देखते हुए मामले की शिकायत सीएम डॉ. मोहन यादव तक होने वाली है । इंदौर रोड से चिंतामन की दूरी को कम करने के लिए इस सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसके विपरित शासन की मंशा को विभागीय अधिकारियों की नजरअंदाजी और निर्माणकर्ता ने सिरे से ध्वस्त कर दिया है। आरोप है कि शासन ने आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की थी लेकिन उस राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।-निर्माण की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस काम को में स्वयं अपनी निगरानी में करवाउंगा। समय मिलते ही निर्माणास्थल का अवलोकन किया जाएगा। निर्माण की सामग्री का भी परीक्षण करवाया जाएगा। समयावधि में काम क्यों नहीं हुआ इसे लेकर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।-गौतम अहिरवार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री,लोनिवि,उज्जैनसड़क निर्माण में भ्रष्टाचार,,,सीएम को होगी शिकायत उज्जैन दैनिक अवंतिका।दाऊद खेड़ी चिंतामन मार्ग पर एक करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य में तकनीकी रूप से कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है। 19/ 4/ 2023 को PWD विभाग ने इसका टेंडर निकला था।  फिलहाल अंगारेश्वर महादेव स्टोन के नाम की फर्म इस कार्य को देख रही है। लोक निर्माण विभाग इसकी एजेंसी है।अमित जिंदल एवं सुनील शर्मा नामक ठेकेदार इस कार्य से जुड़े हुए हैं। यह सड़क निर्माण 50% तक पूर्ण हो चुका है। सामने है की सड़क निर्माण कार्य महज भ्रष्टाचार के लिए किया जा रहा है।