शरारती तत्वों ने मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमाएं की क्षतिग्रस्त
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शरारती तत्वों ने शुक्रवार-शनिवार रात मंदिर में लगी भगवान गणेश, शिव और हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त देख लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरू की और मंदिर में नई प्रतिमाएं स्थापित कराई। ईदगाह सोलह सागर के पास इंदिरानगर क्षेत्र में 90 क्वार्टर बने है, जहां आसपास के लोगों ने शिव मंदिर बनवाया है। रात में शरारती तत्वों ने मंदिर में लगे शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के साथ वहां स्थापित भगवान गणेश और हुनमान प्रतिमा को भी खंडित कर दिया। शनिवार सुबह मंदिर में प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। हिन्दू संगठन के सदस्य पहुंच गये। मंदिर में हुई घटना का पता चलते ही चिमनगंज टीआई आनंद तिवारी टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया रात में एक विक्षिप्त का घूमते देखा था, संभवत: उसी ने मंदिर में हरकत की है। बावजूद टीआई ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और थाना स्टॉफ के साथ लोगों के जनसहयोग से मंदिर में नई प्रतिमांए स्थापित कराई। टीआई तिवारी के अनुसार प्रतिमांए क्षतिग्रस्त करने वाले की तलाश जारी है, चाहे वह विक्षिप्त ही क्यों नहीं है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसमें एक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने पकड़ा था।