धार्मिक नगरी का दायित्व संभालते ही नावागत एसपी बोले । सायबर क्राइम व्यक्तिगत प्राथमिकता, फोर्स को किया जाएगा प्रशिक्षित

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) धार्मिक नगरी के साथ जिले के नवागत एसपी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को अपना दायित्व संभालते हुए काम शुरू कर दिया है। उन्होने महाकाल दर्शन के बाद कार्यभार ग्रहण किया और कहा कि सायबर क्राइम उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकता होगी। वहीं शासन की महिला संबंधित अपराध की प्राथमिकता को गंभीरता से लिया जाएगा।2014 बेच के आईपीएस प्रदीप शर्मा ने दोपहर में पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचकर एसपी का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार भगवान गणेश जी और बाबा महाकाल को प्रणाम कर चार्ज ग्रहण किया है, साथ ही कलेक्टर  साहब के साथ आगामी दिनों में जो महाशिवरात्री पर्व आ रहा है उसका लेकर व्यवस्थाएं देखी है, प्रयास यह रहेगा कि सभी दर्शनाथियों को सुगम से सुगम दर्शन हो सके हो सके और उनकी बेहतर व्यवस्था हो ताकि उज्जैन का नाम प्रदेश ही नही देश में प्रख्यात हो। उन्होने अपने कार्यो को लेकर प्राथमिक बताते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता महिला अपराधों को लेकर है, जो मुख्य रहेगी। वहीं उनकी व्यक्ति प्राथमिकता सायबर क्राइम को लेकर है, जो आगामी दिनों में बड़ा होने वाला है। इसको लेकर अपनी फोर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा और आमजन में एवेरनेंस को लेकर काम किया जाएगा। वह लम्बा प्रोसेस है, जिसके लिये हम लगातार प्रयत्नशील है। लाइन आर्डर और दर्शनाथियों को लेकर सभी के सहयोग से काम करने की बात नवागत एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा कही गई। यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होने कहा कि इसके  बेहतर से बेहतर प्रयास किये जाएगें जिसमें हमेशा एक सा वातावरण बने और स्क्रीन लाइन हो किसी को रोकने-टोकने की आवश्यकता ना हो ताकि आमजन स्क्रीन लाइन से रोड क्रास करें। जिससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था में अपने आप ही सुधार का वातावरण बनेगा।उज्जैन से पहले दतिया का था दायित्व नवागत एसपी प्रदीप शर्मा उज्जैन से पहले दतिया में दायित्व संभाल रहे थे। उससे पहले राजगढ़ में भी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल चुके है। उनका कार्यकाल अन्य जिलों में भी रहा है। इस बार बाबा महाकाल की नगरी का दायित्व मिला है, जो काफी चुनौती भरा है। महाकाल लोक बनने के बाद जहां देशभर के दर्शनार्थी प्रतिदिन लाखों की संख्या में आ रहे है। जिसके चलते लाइन आर्डर के साथ शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी।