नगर परिषद भवन में छत का जर्जर प्लास्टर गिरने से कर्मचारी घायल

आलोट- नगर परिषद के भवन निर्माण शाखा कक्ष में आज दोपहर छत का प्लास्टर गिर जाने से एक कर्मचारी घायल हो गया जिसके सिर में टांके आए हैं।

आलोट नगर परिषद का भवन जो लगभग 45 वर्ष से अधिक पुराना हो चुका है जिसके एक हिस्से में भवन निर्माण शाखा एवं अन्य कर्मचारी बैठकर कार्य करते हैं दोपहर में अचानक छत का प्लास्टर भर भरा कर गिर गया जिससे वहां बैठे कर्मचारी सुरेश पिता मोतीलाल मीणा उम्र 50 वर्ष के सिर में चोट आई जिस पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए जहां उनके सर में टांके लेकर इलाज किया गया।
नगर परिषद भवन का उक्त हिस्सा काफी पुराना होकर जर्जर हो चला है नगर परिषद में प्रतिदिन सैकड़ों नागरिक आते जातें हैं ।

                छत का जर्जर प्लास्टर

नगर परिषद का भवन को बने हुए 45 वर्ष से अधिक हो गए हैं पूर्व में भी भवन नवीन निर्माण के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है शीघ्र ही नवीन भवन के लिए पुनः प्रपोजल भेज कर भवन को डिस्मेंटल कर नवीन निर्माण करवाया जाएगा तब तक जर्जर हो चुके उसे हिस्से से कर्मचारियों को हटाकर अन्य कक्षा में बैठा दिया गया है।
रिपोर्ट निलेश जाॅंगलवा

You may have missed