ठेकेदार कंपनी को भी मिल रहे लगातार निर्देश दिन और रात में भी चल रहा काम
सुपर कॉरिडोर से विजयनगर तक दिख रहा मेट्रो ट्रेन का काम
इंदौर। इंदौर में बीते कई वर्षों से मेट्रो ट्रेन को लेकर काम किया जा रहा था । अब इस मामले में काम दिखने भी लगा है। हालांकि समय-समय पर सरकार के निर्देश के बाद भी काम अब तेजी से चलेगा और यह भी कहा जा रहा है कि वर्ष 2024 के बाद आम जनता को काम दिखेगा। यह भी संभावना प्रबल है कि वर्ष 2030 तक मेट्रो ट्रेन का काम पूरा हो सकता है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब काम में तेजी आ रही है। इसमें सबसे अधिक सुपर कॉरिडोर से लेकर एम आर 10 में तो पिल्लरों के निर्माण के साथ-साथ डिपो के काम में भी अब देखा जाए तो गति पकड़ ली है। यहां दिन और रात भी काम चल रहा है क्योंकि सरकार की ओर से भी स्पष्ट निर्देश मिले हुए हैं। मेट्रो ट्रेन में जो बड़े बिल्डर व अन्य काम हो रहे हैं उसको लेकर भी निर्देश मिले हैं कि इनकी क्षमता को भी देखा जा सकता है।
यही कारण है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में अब तेजी आई है लोड टेस्टिंग के साथ-साथ घर डर और लॉन्चिंग का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है जिसमें विशेष मशीनों का भी उपयोग किया जाएगा। यह सब सुपर कॉरिडोर के आसपास इन दिनों जो काम दिख रहा है, वह उसी की देन है कि जल्द ही आगे भी कार्रवाई होगी। हालाकि बापट चौराहे के साथ साथ विजय नगर चौराहा की मूर्तियां भी हटाई जा चुकी है। अब खजराना चौराहे पर भी इस तरह का काम होगा।
अभी देखा जाए तो सुपर कॉरिडोर पर गांधीनगर फुट ओवरब्रिज के पास मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर भी तैयारियां चल रही है। चंद्रगुप्त चौराहा की ओर फिर शहीद पार्क होते हुए रोबोट चौराहा तक का काम भी शुरू हो गया है। जहां स्पष्ट तौर से दिख रहा है कि काम तेजी से चल रहा है।
एम आर 10 तो मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर अब धीरे-धीरे दिखने लगे है। यहां पर एक शिफ्टिंग का काम भी लगातार चल रहा है। पिछले दिनों प्रदेश सरकार की ओर से अफसरों द्वारा की गई चर्चा के बाद दिन और रात मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है। यह संभावना प्रबल हो रही है कि अगर इसी तरह मेट्रो ट्रेन का काम चलेगा, तो अगले 5 साल में कोई बड़ी बात नहीं है कि मेट्रो ट्रेन शुरू भी हो सकती है। फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अभी मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है। यातायात मैं बाधक नहीं है और किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं है इसलिए काम में तेजी लाई जा रही है जबकि अब अन्य इलाकों में काम तेज होगा।
इससे परेशानी नहीं होगी और यह संभावना है कि अब मेट्रो ट्रेन का काम तेज चल रहा है। एक समय ऐसा भी था कि 2022 तक योजना बनाई गई थी लेकिन उक्त योजना का कोई स्वरूप नहीं था। अब 2024 तक की योजना भी बनाई गई है उस अनुसार मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है। मेट्रो ट्रेन सब स्टेशन के साथ-साथ अन्य कई काम तो हो रहे हैं लेकिन आगे जिस इलाकों से मेट्रो ट्रेन गुजारना है। वहां पर बाधक निर्माणों को हटाना भी एक चुनौती बना हुआ है।