आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी और प्रेमी पर प्रकरण दर्ज

दैनिक अवंतिका (उज्जैन) आगर रोड खिलचीपुर में रहने वाले राजकुमार पिता मूलचंद ने 18 जुलाई 2023 को घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था। सात माह बाद पुलिस ने जांच पूरी होने पर मामले में मृतक की पत्नी माया सोलंकी और उसके प्रेमी सोनू पिता सादिकराम निवासी इटावा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान सामने आया कि मृतक और उसकी पत्नी पूर्व में संजय नगर में निवास करते थे। माया सोलंकी ने समूह लोन लिया था इस दौरान उसकी पहचान सोनू से हुई थी वह लोन नहीं भर पा रही थी सोनू ने उसे मकान खाली कर दूसरी जगह जाने की सलाह दी और बताया कि मकान बदलने पर समूह लोन वाले उसे तलाश नहीं कर पाएंगे। माया ने संजय नगर से मकान खाली कर खिलचीपुर में ले लिया था। जहां सोनू का आना-जाना शुरू हो गया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते संबंध बन गए। इस बात की जानकारी माया के पति राजकुमार को लग गई थी उसने माया को समझने का प्रयास भी किया लेकिन वह सोनू के साथ बाहर जाने लगी। दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद भी होने लगा था जिसके चलते राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी के अनुसार जांच में सामने आए तथ्य के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।