सायलेंसर बदलकर रात में सड़को पर दौड़ा रहे थे बुलेट -तीन चैकिंग में पकड़ाई, एक घर से बुलाकर की जप्त

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर में अंधेरा ढलने के बाद युवको द्वारा बुलेट का सायलेंसर बदलकर दौड़ा जा रहा है। सायलेंसर से फटाखों और गोली चलने की आवाज निकल रही है। जिससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बन रहा है। ऐसे बुलेट चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तीन बुलेट चैकिंग में पकड़ी गई। वहीं एक को घर से बुलेट के साथ थाने बुलाया गया और जप्त की गई।यातायात थाना निरीक्षक प्रदीपसिंह परिहार ने बताया कि शहर में माडिफाइड सायलेंसर लगी बुलेट रात के समय युवको द्वारा दौड़ाई जा रही है। जिससे ध्वनि प्रदूषण तो फैल रहा है। सायलेंसर से निकली वाली आवाज से लोग परेशान होने के साथ दहशत में आ रहे है। जिनके खिलाफ एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये है। जिसके चलते एएसपी जयंतसिंह राठौर के निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर पाइंट लगाकर बुलेट की जांच की जा रही है। इसी क्रम में तीन बुलेट पकड़ी गई। वहीं एक बुलेट की सूचना कुछ लोगों द्वारा दी गई थी। जिसे घर से बुलाकर जप्त किया गया है। चार बुलेट जप्त करने के बाद सभी के चालको पर कोर्ट चालान किया गया है। निरीक्षक परिहार ने बताया कि ऐसे बुलेट चालको की शिकायत उनके मोबाइल नबंर 9425391319 वाट्सएप पर वीडियो/नबंर भेज शिकायत दर्ज करा सकते है।