12 दिन बाद 4 बदमाश हिरासत में, एक की तलाश बड़ावदा के बदमाशों ने चुराई थी गोदाम में रखी थ्रेशर मशीन

उज्जैन। गोदाम में रखी थ्रेशर मशीन चोरी करने वाले 4 बदमाशों को 12 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाश ट्रेक्टर से बांधकर थ्रेशर मशीन ले गये थे। शुक्रवार को मामले का खुलासा करने के बाद बदमाशों को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
खाचरौद थाना प्रभारी नरेन्द्र बहादुरसिंह परिहार ने बताया कि 16-17 फरवरी की रात ग्राम कनवास स्थित गोदाम का ताला तोड़कर तीन लाख रूपये कीमत की थ्रेशर मशीन चोरी होना सामने आया था। मामले में हरिशंकर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई थी। मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये थे। 12 दिन बाद रतलाम के बडावदा स्थित नयापुरा के जगदीश, संजय और अभिषेक सेठिया निवासी नागदा के साथ कमलेश जाटवा ग्राम नरेडी खाचरौद को हिरासत में लिया गया। चारों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होने नरेन्द्र गोयल के साथ मिलकर थ्रेशर मशीन चोरी की थी। वारदात के लिये 2 ट्रेक्टर में सवार होकर आये थे। गोदाम का ताला तोड़ने के बाद थ्रेशर को ट्रेक्टर से बांधकर बडावदा तक ले गये थे। वारदात का खुलासा होने पर बदमाशों की निशानदेही थ्रेशर मशीन के साथ वारदात में प्रयुक्त 10 लाख कीमत 2 ट्रेक्टर जप्त किये गये। नरेन्द्र की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन फरार होना सामने आया। थाना प्रभारी के अनुसार हिरासत में आये चारों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। संभावना है कि रिमांड अवधि में अन्य वाहन चोरी का सुराग भी मिल सकता है। बदमाशों को गिरफ्तार करने में एएसआई प्रकाश डावर, हरिओम यादव, प्रधान आरक्षक विधांशंकर प्रजापत, प्रभूलाल पाटीदार, गोपाल चावला, आरक्षक कृष्णा बैरागी, मुकेश गोयल, विशाल मेवाडा की भूमिका रही।