कृषक परिवार के सूने मकान का बदमाशों ने तोड़ा ताला -आभूषणों के साथ चुराई एलईडी, पडोसी ने दी सूचना
दैनिक अवंतिका उज्जैन। खेती किसानी करने वाले परिवार के मकान का गुरूवार-शुक्रवार रात बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। सुबह पडोसी ने ताला टूटा देखा तो परिवार को सूचना दी। दोपहर में लौटे परिवार ने चोरी की शिकायत पंवासा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने वारदात स्थल पर जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है।
पंवासा थाना क्षेत्र के प्रदीप विहार कालोनी में दिलीप पिता जुझारसिंह राजपूत का मकान बना हुआ है। खेती-किसानी के चलते परिवार गांव आसेर गया हुआ था। सुबह पडोस में रहने वाले ने ताला टूटा और सामान बिखरा देख दिलीप को सूचना दी। परिवार के लौटने पर सामने आया कि रात में बदमाशों ने ताला तोड़कर एलईडी टीवी, चांदी की पायल के साथ अन्य आभूषण चोरी किये है। वारदात से पुलिस को अवगत कराया गया। जांच के बाद मामला दर्ज करते हुए पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि चोरी गये सामान की कीमत 30 से 40 हजार रूपये है। बदमाशों की तलाश शुरू की गई है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।
इधर अस्पताल में भर्ती परिवार के यहां चोरी
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम निम्बोदा में रहने वाला भरतलाल पिता भैरूलाल मकवाना बीमार था। परिजनों ने 2 फरवरी को उसे उज्जैन के चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका आॅपरेशन किया गया। परिवार अस्पताल में ही था। 2 दिन बाद अस्पताल में रूपयों की आवश्कता पड़ने पर पत्नी घर लेने पहुंची तो ताला टूटा मिला। चोरों ने चांदी की पायजेब, चेन, बिछुडी के साथ घर में रखी नगद राशि चोरी कर ली थी। पत्नी ने पुलिस को सूचना दी और अस्पताल लौट आई। 25 दिन बाद स्वस्थ होने पर शुक्रवार को भरतलाल ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। भरतलाल सिलाई का काम करता है।