सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने प्रसिद्ध गणेश मंदिर, बाबा अलबेलीशरण के दर्शन किए
मंडलेश्वर। लोकसभा चुनाव के लिए खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रविवार को चोली पहुंच कर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने प्रसिद्ध गणेश मंदिर, बाबा अलबेलीशरण के दर्शन किए तथा चार लाख के मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया।
सांसद पटेल ने भगवान गणेश जी की सपत्नीक पूजा अर्चना की। इसके पश्चात ठाकुर श्री राधाविनोद बिहारी गौशाला में पहुंच कर बाबा अलबेलीशरण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद पटेल से चोली के प्राचीन मंदिरों को लेकर विकास कार्य करवाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ चोली को पवित्र ग्राम घोषित करने की मांग की।
स्वदेश संवाददाता से विशेष चर्चा में सांसद पटेल ने दूसरी बार खरगोन बड़वानी लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार माना। वहीं चोली में कई पुरातन मंदिर होने के बाद भी पर्यटन को बढ़ावा ना मिलने की नाकामी कांग्रेस की पूर्व पर्यटन मंत्री को बताया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से महाकाल मंदिर के साथ महेश्वर और चोली को विशेष रूप से जोड़ा है। जिससे आने वाले समय में निश्चित तौर पर चोली में पर्यटन बढ़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र मोयदे लोकसभा विस्तारक जितेंद्र पाटीदार मंडलेश्वर मंडल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार उपाध्यक्ष डॉ अमित पाटीदार मंत्री दीपक सिंह तोमर संदीप हिरवे सीताराम ठाकुर मनोज शर्मा तकन बाबा कमल यादव कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर