जेसीबी के रिवर्स आते ही सुपरवाईजर की दर्दनाक मौत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ग्राम गोयला बुजुर्ग और झिरन्या के बीच शनिवार-रविवार रात डेढ़ बजे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी के रिवर्स आते ही सुपरवाईजर की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार दोपहर भोपाल से आये भतीजे की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। सुपरवाईजर का शव उत्तरप्रदेश ले जाया गया है।भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गोयला बुजुर्ग और झिरन्या में जल योजना प्रोजेक्ट का काम दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा पिछले चार-पांच माह से किया जा रहा है। दिन-रात काम तेजगति से चल रहा है। रात डेढ़ बजे के लगभग सुपरवाईजर लक्ष्मीशंकर पिता सूर्यमणी सिंह 46 वर्ष काम का सुपरविजन कर रहा था। जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है। चालक ने अगले पंजे में मिट्टी भरने के बाद जैसे ही रिवर्स लिया। पीछे खड़े सुपरवाइजर पिछले हिस्से से टकरा गया। गुप्तांग में गंभीर चोंट लगते ही वह गिर पड़ा और दब गया। प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजूदरों और मैनेजर प्रकाश को घटना का पता चला, वह सुपरवाईजर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया। एएसआई राजेश सौराष्ठी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों से जानकरी लेने पर सामने आया कि मृतक लक्ष्मीशंकर कुछ माह पहले ही कंपनी के साथ जुड़ा था। वह मूलरूप से ग्राम डिगतरी संत रविदास नगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान के कंपनी के कार्यस्थल पर निवासरत था। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। दोपहर में भोपाल में रहने वाला भतीजा प्रदीपसिंह उज्जैन पहुंचा था। जिसने बताया कि चाचा मणिशंकर का एक पुत्र और 2 बेटियां है। परिवार के सदस्य उत्तरप्रदेश से आ रहे है। लेकिन उनके पहुंचने में काफी देरी हो जाएगी। वह पोस्टमार्टम के बाद शव उत्तरप्रदेश ले जाने को तैयार हो गया था। कंपनी अधिकारियों और भतीजे की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया है।