हिरासत में आये 4 बदमाशों से मिली चुराई गई 8 बाइक चोरी के लिये निकलते थे रात 3 बजे, डुप्लीकेट चाबी से खोलते थे लॉक

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र …उज्जैन। मक्सीरोड से हिरासत में आये बदमाशों से 8 से 9 चोरी की बाइक बरामद की जा चुकी है। बदमाश रात 3 बजे चोरी के लिये निकलते थे और डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलते थे। पुलिस ने चार बदमाशों से पूछताछ के बाद देवास-उज्जैन के 2 खरीददारों को भी हिरासत में लिया है। आज मामले का खुलासा कर सभी को न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
शुक्रवार-शनिवार रात को देसाईनगर-लक्ष्मीनगर के कुछ युवको ने दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा था और माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर एक्टिवा बरामद की थी। एक्टिवा नीलगंगा थाना क्षेत्र से चोरी होना सामने आने पर माधवनगर पुलिस ने बदमाशों को नीलगंगा के सुपुर्द किया। जहां पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों से नागझिरी, महाकाल, माधवनगर और नीलगंगा क्षेत्र में की गई वाहन चोरियों का सुराग मिलने पर उनकी निशानदेही पर 8 से 9 वाहन बरामद किये जा चुके है। बदमाश चेतन वर्मा बहादूरगंज, सुनील ठाकुर फाजलपुरा, हर्ष डोडिया बहादूरगंज और सागर पडियार है। चारों रात 3 बजे बाद वाहन चोरी के लिये निकलते थे और अलग-अलग थाना क्षेत्र में पहुंचकर घरों के बाहर खड़े वाहनों के लॉक डुप्लीकेट चाबी से खोलते थे। लॉक खुलते ही वाहन चुराकर भाग निकलते थे। पुलिस पूछताछ में चारों ने चोरी किये वाहन देवास के रहने वाले कालू और महाकाल थाना क्षेत्र के खंदार में रहने वाले आवेश को  15 से 20 हजार रूपये बेचने में कबूल किया। पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले दोनों लोगों को भी हिरासत में लेकर वाहन बरामद किये है। जानकारी यह भी सामने आई है कि बदमाशों ने चोरी की एक बाइक अस्पताल परिसर में छुपाकर खड़ी की थी। जिसका पता चलने पर पुलिस बरामदगी के लिये पहुंची तो वह बाइक भी गायब होना सामने आई है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि चोरी के वाहनों की संख्या ओर अधिक बढ़ सकती है। मंगलवार दोपहर पुलिस वाहन चोरी करने और खरीदने वालों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।