लाइनमैन ने 50 हजार ले लिए लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया, शिकायत की तो थमाई 11 हजार की रसीद, अब दे रहा धमकी

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम लाइनमैन ने 50 हजार रुपए ले लिये। 15 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो कृषक वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा। लाइनमैन ने 11 हजार की रसीद थमाई को काम करवाने की बात कही। उसके बाद वह काम नहीं हुआ। अब पैसे लौटाने का बोलने पर कृषक को धमकी दी जा रही है। मामला माकड़ौन के रूपाखेड़ी पोस्ट स्थित ग्राम मेरगढ़ का है।

ग्राम मेरगढ़ में रहने कृषक ओमप्रकाश पिता हीरालाल गारी ने अपने खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिये म.प्र. पश्चिम विद्युत विभाग से संपर्क किया था। दिसंबर 2023 में लाइनमैन सुनील लौहार ने आकर बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने का टारगेट काफी कम आया है। लेकिन मैं तुम्हारा काम करवा दूंगा। उसने 50 हजार रुपए मांगे। कृषक ने उसे नगद रुपए दिये। 15 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो कृषक ओमप्रकाश ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा और लाइनमैन सुनील लौहार की शिकायत की। अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर लाइनमेन ने कृषक को 11 हजार की रसीद थमा दी और शिकायत वापस लेने का कहा, उसका कहना था कि नौकरी चली जाएगी। रसीद मिलने और ट्रांसफार्मर लगने की उम्मीद में कृषक ने शिकायत वापस ले ली।

लाइनमैन द्वारा दी गई रसीद फर्जी पुलिस मामले की जांच में जुटी
जनवरी माह गुजर जाने पर भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो उसने जानकारी जुटाई। लाइनमेन द्वारा दी गई रसीद फर्जी होना सामने आई। उसके बाद सुनील लौहार से संपर्क कर पैसे लौटने के लिये कहा गया तो उसके द्वारा धमकी दी जा रही है, वहीं पैसे नहीं लौटने के साथ अब काम भी नहीं करने की बात कहीं जा रही है। उसका कहना है कि अब तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते हो। कृषक की अब कहीं सुनवाई नहीं हो पा रही है। उसने मामले की लिखित शिकायत माकड़ौन थाना पुलिस से भी की है, लेकिन अब तक पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। लाइनमैन पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा गांव में कई लोगों से इसी तरह टारगेट कम आने और उनके खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर 50-50 हजार रुपए लिये है। ऐसा ही मामला ग्राम मेरगढ़ के रहने वाले कृषक महेन्द्र पिता राधेश्याम गारी के साथ भी लाइनमेन द्वारा किया है।