फ्रीगंज के डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भीषण आग
उज्जैन। आज सुबह फ्रीगंज क्षेत्र में डायग्नोस्टिक सेंटर के एक हिस्से में अचानक भीषण आग लग गई। सेंटर के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन इन्वर्टर की बैटरियों में विस्फोट होने लगा। मौके पर फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंच चुकी थी। कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि फ्रीगंज स्थित अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में सुबह 8 बजे के लगभग अचानक फायर अलार्म बजने लगा। सेंटर का स्टॉफ कुछ समझ पाता उससे पहले ही विस्फोट की आवाज के बाद वहां लगी मशीनों में आग लग गई और धुआं उठने लगा। स्टॉफ द्वारा आग लगने पर बुझाने के प्रयास किए गए। लेकिन आग मशीनों से होती हुई काउंटर तक आ पहुंची। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी जा चुकी थी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और तत्काल ही आग पर काबू पाया गया। इस बीच कुछ मशीनों के साथ सेंटर में रखा फर्नीचर और कक्ष आग की चपेट में आ गए थे। सेंटर संचालक डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है।