केन-बेतवा-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक योजना क्षेत्र और प्रदेश के लिए मील का पत्थर

सारंगपुर। ये बडी राष्ट्रीय परियोजनाएं न केवल क्षेत्र बल्कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होंगी। केन-बेतवा तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोडने की ये योजना बेहद महत्वपूर्ण है। इस परियोजना से क्षेत्र और प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। उद्गार केन-बेतवा-पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियाजना के अंतर्गत लाभान्वित ग्रामो में कलश यात्रा, जल आधारित कार्यक्रम के तहत ग्राम गोपालपुरा में आयोजित पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना सभा में मप्र शासन के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे मंत्री श्रीटेटवाल ने कहा कि योजना नागरिकों के लिए परमात्मा का वरदान है, मध्यप्रदेश में हजारों हजार साल से ये नदियां जीवनदायनी बनकर, हम सबके बीच अपना मार्ग तय कर रही हैं। सिंचाई के लिए पहले छोटे संसाधन थे, अब बदलते दौर में सिंचाई के तरीके बदले और बडे के बांध बनाकर नहरों के माध्यम से सिंचाई हो रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। स्व. अटल बिहारी वाजपेईजी ने सपना देखा, माननीय नरेंद्र मोदी ने उस सपने को पूरा करके दिखाया। ये संकल्पशक्ति के इच्छा शक्ति का परिणाम होता है। मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं के बारे में भी उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही गांव के स्कूलों में जल पर केंद्रित चित्रकला, निबंध, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए गए। इन गांवों में जल पर आधारित दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार प्रसार भी किया गया। चलित वाहनों के माध्यम से परियोजना के लाभ एवं जल के महत्व पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि सारंगपुर क्षेत्र में केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्ना कार्यक्रमों का शुभारंभ 11 मार्च को हुआ और इसका आयोजन 13 मार्च तक चला। सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि सारंगपुर तहसील अन्तर्गत पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना से संभावित तौर पर 18 ग्राम लाभान्वित हो रहे है। इन ग्रामों में कलश यात्रा एवं जल आधारित विभिन्ना कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजन किए गए और बुधवार को गोपालपुरा में सभा का आयोजन हुआ तथा अहसानपुरा, निहाल, राधानगर, तरलाखेडी, चौडल्या तथा जयनगर कार्यक्रम संपन्न् हुए। गोपालपुरा कार्यक्रममें मंडल अध्यक्ष सतीस बैस, जलसंसाधन विभाग ईई गरिमा गोयल, एसडीएम संजय उपाध्याय, तहसीलदार मनोज शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश वर्मा, बीईओ बीएल सूर्यवंशी, बीआरसी बीएल वर्मा, जनअभियान परिषद के बद्रीप्रसाद बामनिया, माडल स्कूल प्राचार्य बबीता मिश्रा, सरपंच केशर सिंह लववंशी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।