प्लेटफार्म से पैर टकराते ही ट्रेन से पटरियों पर गिरा युवक-मौके पर हुई मौत, बचाने में दोस्त हुआ घायल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में रीवा से इंदौर का सफर कर रहे युवक का पैर प्लेटफार्म से टकरा गया। गिरने से पटरियों पर चला गया और ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई। उसे दोस्त ने बचाने का प्रयास किया था, लेकिन वह घायल हो गया। मृतक रीवा का रहने वाला था। जिसका अंतिम संस्कार उज्जैन में किया गया है। नरवर थाना एसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि रीवा का रहने वाला रितिक पिता रणजीत चौरसिया 20 वर्ष इंदौर में पान की दुकान पर काम करता था। वह दोस्त अंकुल चौरषिया और शुभम के साथ बुधवार को रीवा से अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में सवार होकर इंदौर लौट रहा था। दोपहर में उज्जैन स्टेशन से इंदौर के लिये ट्रेन रवाना हुई थी। जनरल कोच में भीड़ अधिक होने पर रितिक ट्रेन के गेट पर पैर लटकाकर बैठा था। मताना बुजुर्ग स्टेशन का प्लेटफार्म ऊंचा बना है और बाहर भी निकला हुआ है। एक्सप्रेस ट्रेन होने पर स्टापेज नहीं है, जिसके चलते तेजगति से निकली, उसी दौरान रितिक के पैर बाहर होने पर प्लेटफार्म से टकरा गये और वह नीचे पटरियों पर आ गिरा। उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। उसे गिरता देख अंकुल ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी गिरने से घायल हो गया था। उसके सिर में चोंट लगी है। तीसरा साथी शुभम अंदर कोच में था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। गुरूवार को रीवा और इंदौर से परिजनों के साथ परिचित पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार उज्जैन में करने की बात कहीं। जिसके चलते शव चकतीर्थ ले जाया गया था। अंतिम संस्कार के बाद देर शाम परिजन रीवा लौट गये है।