19 मार्च को महाकाल का रिसेप्शन  मंदिर का नहीं, चंदा भी नहीं मांगते – कोई चंदा करता है तो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएंगे 

 दैनिक अवंतिका उज्जैन।   

19 मार्च को उज्जैन में छतरी वाले गणेश महाकाल मंडप रामघाट मार्ग पर होने जा रहे भगवान महाकाल के विवाह रिसेप्शन का महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से कोई लेना देना नहीं है। इसके आयोजक महाकाल मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी, महेंद्र कटियार आदि ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि यह संपूर्ण आयोजन महाकाल के भक्तों द्वारा उनके सहयोग से या जाता है जिसे 23 वर्ष हो गए। लेकिन इसमें किसी से नगर में कोई चंदा नहीं करते हैं। जो भी भक्त स्वेच्छा से यदि इसमें सहयोग करना चाहता है तो वह स्वयं आयोजन स्थल पर आयोजकों से मिलकर विधिवत सामग्री दान करता है। यदि इस आयोजन के नाम पर कोई भी व्यक्ति नगर में चंदा करता, पैसे मांगता है तो वह गलत इसे लेकर आयोजकों द्वारा संबंधित व्यक्ति के नाम से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं पूर्व से इस आयोजन से जुड़े है। इसलिए उन्हें भी ससम्मान आमंत्रण भेजा गया है। 

You may have missed