मालवा-निमाड में पंचक्रोशी यात्रा के बाद मतदान -अब ग्रामीणों को यात्रा में आने में कोई समस्या नहीं रहेगी

दैनिक अवंतिका उज्जैन

-उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा कर दी । उज्जैन सहित मालवा निमाड की करीब-करीब सभी सीटों पर चौथे चरण में मतदान होना तय किया गया है। इन क्षेत्रों में मतदान उज्जैन में होने वाली पंचक्रोशी यात्रा के बाद होगा। इससे ग्रामीण राजनीतिज्ञों ने राहत की सांस ली है। यात्रा के दौरान मतदान का कार्यक्रम होने से मतदान प्रभावित होने की स्थिति बनती।शनिवार को निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम अनुसार मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होना तय किया गया हैं। खास यह रहा है कि इस बार मतदान किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से प्रभावित होने जैसी स्थिति सामने नहीं दिख रही है। मालवा – निमाड की प्रसिद्ध धर्म यात्रा पंचक्रोशी के बाद ही मतदान होगा । जिस दौरान यात्रा से वापसी कर ग्रामीणजन धकान उतार रहे होंगे उस समय मतदान की स्थिति रहेगी, इससे मतदान जमकर होने की उम्मीद है।निर्वाचन के कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पहला चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान किया जाएगा। मतदान का दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा जिसमें 7 सीट प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद,बैतूल सीट पर मतदान होगा। तीसरा चरण का मतदान  7 मई को रहेगा जिसमें प्रदेश की 8 सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़ सीट को रखा गया है। चौथा चरण 13 मई को रहेगा इसमें 8 सीट देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन,खंडवा में मतदान रखा गया है।पंचक्रोशी यात्रा 3-8 मई तक-गर्मी के दिनों में वैशाख मास बिदी की दशमी से उज्जैन में पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन कर ग्रामीणजन पंचकोशी यात्रा पर निकलते हैं। पं.आनंदशंकर व्यास बताते हैं कि इस बार यात्रा 3 से 5 मई तक रहेगी।  इस दौरान यात्री 3 मई को यात्रा के लिए बल लेकर निकलेंगे और 7 मई को उनका नगर प्रवेश होगा। 8 को यात्री कर्कराजेश्वर रेती घाट से अष्टतीर्थ यात्रा करने के उपरांत अपने घरों को लौटेंगे। पंचक्रोशी यात्रा के लिए हजारों यात्री आसपास के जिलों से उज्जैन पहुंचते हैं। शहर के आसपास 118 किलोमीटर की पैदल यात्रा पांच दिनों में की जाती है। पिंगलेश्वर,कायावरूहणेश्वर सहित पांच द्वारपालों का दर्शन पूजन इस दौरान यात्री करते हैं और रात्रि विश्राम भी 5 पडाव एवं दो उप पडाव पर किया जाता हैi

प्रशासन करता है व्यवस्था प्रबंधन-

पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हजारों यात्रियों के लिए पांच पडाव एवं दो उप पडाव पर ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में नगर निगम व्यवस्था जुटाता है। यात्रा में जरूरी विभागों का योगदान लिया जाता है। यात्रा में काफी अमला यात्रियों की सेवा के लिए लगाया जाता है।

उज्जैन संसदीय क्षेत्र : चुनाव कार्यक्रम

दिनांक                     कार्यक्रम

18.04.2024          अधिसूचना का प्रकाशन

25.04.2024        नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख

26.04.2024       नामांकन पत्रों की संविक्षा

29.04.2024       नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख

13.05.2024      मतदान

04.06.2024     मतो की गणना

06.06.2024    निर्वाचन कार्यक्रम पूर्ण होने की तारीख

स्त्रोत-कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला उज्जैन