एयरटेल ने उज्जैन में नेटवर्क  बढ़ाया, 1087 गांवों को फायदा

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
भारती एयरटेल ने उज्जैन में नई साइटें स्थापित कर नेटवर्क बढ़ा दिया है। इससे न केवल शहर के ग्राहकों को बल्कि जिले के गांवों को भी फायदा होगा।  उज्जैन जिले के 1087 गांवों में 13.5 लाख ग्रामीण आबादी को इससे बेहतर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना के तहत उज्जैन के महिदपुर, खाचरौद, घटिया, उज्जैन, बड़नगर, तराना और नागदा तहसील में मोबाइल टावरों की संख्या बढ़ाई व मौजूदा टावरों को अपग्रेड किया है। एयरटेल ने 4 जी, 5 जी, ब्रॉडबैंड और फाइबर पर ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में कवरेज का विस्तार किया है। इससे उज्जैन सहित रतलाम, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास के ग्राहक हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले रहे हैं।
–