इंदौर में नौ दुकानों में लगी भीषण आग, दो बाइक व आटो रिक्शा खाक
दुकानों में आटो पार्ट्स और आइल होने के कारण पूरे क्षेत्र में काला और जहरीला धुआं फैला
इंदौर। पटेल ब्रिज के पास शनिवार शाम दुकानों में आग लग गई। दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ होने से आग बेकाबू हुई और नौ दुकानों को चपेट में ले लिया। बसों के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में मशक्कत करना पड़ी। दुकान संचालकों का आरोप है कि जिस जगह से शुरुआत हुई वहां अवैध घासलेट और पेट्रोल बिकता है। बाइक और आटो रिक्शा भी जला है। आटो रिक्शा चालक बचत के लालच में घासलेट व पेट्रोल लेने आते थे।
घटना शनिवार शाम करीब 4.15 बजे की है। पटेल ब्रिज स्थित पटेल प्रतिमा के समीप लोहे की चद्दरों से बने आटो पार्ट्स, गैरेज, वायरिंग और स्प्रे पेंट की कई दुकानें हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले राजेश की दुकान सांवरिया आइल में आग लगी। दुकान में आइल, लुब्रिकेंट, स्प्रे पेंट सहित अन्य तरह का ज्वलनशील पदार्थ रखा था। इस कारण आग भड़की और श्रीनाथ यादव ट्रैवल्स के आफिस को चपेट में लिया।