प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर का 12वें वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन 16 से 18 मार्च तक चलेगा

दैनिक अवन्तिका इंदौर

तीन दिवसीय खेल (स्पर्धा) में विभिन्न संस्थानों के 240 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें सिमबायोसिस यूनिवर्सिटी, रेनेसा यूनिवर्सिटी, एक्रोपोलिस कोलेज, आईपीएस डीएवीपी सेंटपाल, एमआरएससी, एमआईएसटी होलकर कॉलेज, और वैष्णो कॉलोज, आईएनआईएफडी, आरपी महेश्वर कॉलेज, प्रेस्टीज लॉ, यूपी, पीजी, सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर इत्यादि रहे।

इस स्पर्धा में विभिन्न खेलो जैसे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस (महिला और पुरुष) का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि ओम सोनी जो कि एक टे.टे. खिलाड़ी है और मप्र ओलंपिक एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट हैं। अध्यक्ष्यता डॉ. देवाशीष मलिक, वरिष्ठ निदेशक पीआईएमआर इंदौर ने की।

इस अवसर पर सलिल सैन गुप्ता, रजिस्ट्रार, पीआईएमआर इंदौर और प्रो. अमिताभ जोशी एलएमपी, कोडिनेटर, पीआईएमआर इंदौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्पर्धा समन्वयक डॉ. सालू कोटवानी, छात्र लव माली, पवन, आकाश, आशीष पटेल, काशी व अभिषेक पाटील ने किया। स्पर्धा का संचालन आयोजन सचिव राकेश सिंह खेल अधिकारी ने किया। स्पर्धा में निर्णायकों की भूमिका शतरंज में सर्तक सक्सेना, टेबल टेनिस में (आईसी मोरिया) मुख्य अतिथि और बैडमिंटन में विनय वरसेर ने निभाई। इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, इंदौर के सभी फैकल्टी और छात्र उपस्थित हुए।