मोबाइल लूटने एक्टिवा पर मंगेतर के साथ निकलता था युवक -दोनों के हिरासत में आने पर 5 वारदातों का हुआ खुलासा

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन .
उज्जैन। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त वृद्ध के साथ 13 मार्च को हुई मोबाइल लूट की वारदात के बाद पुलिस ने युवक और उसकी मंगेतर को हिरासत में लिया है। दोनों शाम ढलने के बाद एक्टिवा पर सवार होकर वारदात करने निकलते थे। दोनों से 5 मोबाइल बरामद किये गये है। जो अलग-अलग क्षेत्र से लूटे गये थे। नीलगंगा थाना क्षेत्र में 13 मार्च की शाम अमरनाथ एवेन्यू में रहने वाले सेवानिवृत्त रूद्रकुमार शर्मा के साथ दो तालाब के समीप बिना नबंर की एक्टिवा पर आये युवक-युवती ने बातों में उलझा कर ओप्पो के-10 मोबाइल उड़ा दिया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर युवक-युवती की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें सफलता हाथ लग गई। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की तिलकेश्वर कालोनी से पियुष माली को हिरासत में लिया गया और एक्टिवा बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि उसने वारदात को ग्राम असलावदा में रहने वाली मंगेतर के साथ मिलकर मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसकी मंगेतर को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों की निशानदेही पर 5 मोबाइल बरामद किये गये जा चुके है। एक वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र में भी की गई थी। बताया जा रहा है कि महिला और युवती से पियुष की मंगेतर मोबाइल झपटती थी, वहीं पियुष वृद्ध लोगों के साथ वारदात करता था। जानकारी सामने आई है कि कुछ साल पहले भी मोबइल चोरी में पियुष का नाम सामने आया था। नीलगंगा पुलिस दोनों को सोमवार (आज) न्यायालय में पेश कर सकती है।

You may have missed