खातीपुरा पंढरीनाथ थाने के पास रोजाना लगता है कई घंटों जाम
सरवटे टू गंगवाल सड़क के लिए अभी तक नहीं हटे बाधक निर्माण
इंदौर। सड़क पर कंबल के ढेर से रोजाना सुबह से शाम तक यातायात जाम रहता है। दुकानदारों को समझाइश दी गई नतीजा सिफर रहा । कुछ दिनों तक पुलिस की ड्यूटी भी यहां थी। अब यहां सड़क पर सुबह से शाम तक वाहन चालक अपनी गाड़ी निकलने के लिए मशक्कत करते रहते हैं।
दरअसल सरवटे टू गंगवाल सड़क निर्माण को लेकर अभी तक खातीपुरा पंढरीनाथ थाने के पास के सड़क में बाधक निर्माण नहीं हट पा रहे हैं। यहां रोजाना कई घंटों जाम लगा रहता है और वाहन चालक इधर-उधर गलियों से होकर बमुश्किल गुजर पाते हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक सड़क निर्माण को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी निरीक्षण किया था। मौके पर अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे सड़क अधूरी है और कब पूरी होगी ? इसका निगम अधिकारी से लेकर ठेकेदार कंपनी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आज भी खातीपुरा मेन रोड से लेकर पंढरीनाथ थाने की ओर मात्र 15 फीट गली का रास्ता है। यहां रोजाना सुबह से लेकर शाम तक यातायात बाधित होता है।
दुकानदार सड़क पर ही कंबल व अन्य सामग्री पटक देते हैं और दोनों और उसे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। एकांगी मार्ग होने के बावजूद यहां पर सुधार नहीं है जहां पहले पुलिस पंढरीनाथ थाने की ओर ट्रैफिक जवान तैनात रहते थे फिर बाद में वह भी हट गए। अब कई घंटों तक वाहन चालक अपना वाहन निकालने के लिए यहां मशक्कत करते रहते हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कमिश्नर व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ हमने पैदल भ्रमण किया है। चंद्रभागा पुल के आसपास छोटा-मोटा काम चल रहा है। यह भी जल्द पूरा होगा। इसके बाद खातीपुरा सड़क में बाधक दोनों और के मकान दुकान हटाए जाएंगे।