13 अप्रैल तक खरमास, तब तक  शादी के लिए करना होगा इंतजार   

 

– अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से शुरू होंगे मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

अभी खरमास चल रहा है और इस अवधि में शादी-ब्याह सहित कोई भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। क्योंकि इस मास में इन कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं निकल पाते हैं। 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इसलिए लोगों को खरमास समाप्त होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद शुभ मुहूर्त में शादियां शुरू होगी। 

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि इस सीजन में 12 मार्च को लग्न के लिए आखिरी शुभ मुहूर्त था। इसके बाद अब एक भी मुहूर्त मार्च के महीने में नहीं आएगा। क्योंकि 14 मार्च से ही खरमास शुरू हो गया है। इस मास में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और जनेऊ जैसे कोई भी शुभ व मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त ही नहीं रहते। खरमास 13 अप्रैल तक रहेगा। 

जाने कैसे लगता है खरमास

और क्यों नहीं होती शादियां 

– 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आ गए। सूर्य के मीन राशि में आने से मीन संक्रांति का खरमास शुरू हो गया। 

– सूर्य जब गुरु ग्रह की धनु या मीन राशि में रहते है तो इस समय को खरमास कहा जाता है। 

– सूर्य जब गुरु ग्रह की राशि में रहते है तो देव देवगुरु बृहस्पति की सेवा में लीन रहते हैं। 

– सूर्य पंचदेवों में से एक हैं और इनकी पूजा के साथ ही शुभ काम की शुरुआत होती है। 

– सूर्य गुरु बृहस्पति की सेवा में होने के कारण हमारे मांगलिक कार्यों में उपस्थित नहीं हो पाते हैं।

– इस वजह से खरमास में विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ काम के मुहूर्त नहीं रहते हैं। 

18 अप्रैल से शुरू होगी 

शुभ मुहूर्त की शुरुआत 

13 अप्रैल को खरमास समाप्त होगा। इसके बाद ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति शुभ होगी और शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी। शादी के लिए इस सीजन में पहला शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल को है। इसके बाद 22 अप्रैल तक लगातार मुहूर्त है। 

–