आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते मिले 71 वाहन

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और आचार संहिता का पालन करने के लिये मैदान में आ चुकी है। सोमवार को यातायात उपपुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह कनपुरिया के नेतृत्व में पुलिस ने 71 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7 वाहनों में लगे हूटर निकलवाये। 20 वाहनों के कांचों पर काली फिल्म लगी मिली। 44 वाहनों पर पदो, संस्था और राजनैजिक दलों की नबंर प्लेट लगी मिलने पर निकलवाई गई है। रविवार को 15 वाहनों से जुर्माना वसूला गया था। उपपुलिस अधीक्षक कनपुरिया ने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा और आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। होली-रंगपंचमी बाद शहर के प्रमुख चौराहो, नाको पर चैकिंग पाइंट लगा दिये जाएगें, और चुनावों का प्रभावित करने वालों की जांच शुरू की जाएगी।

You may have missed