सूचना पत्र तामिल कराने गये प्रधान आरक्षक को मारी कोहनी

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। लंबे समय से 2 लोगों के बीच कार लेने-देन को लेकर चली रही शिकवा-शिकायत नीलगंगा थाने तक पहुंची थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए शिकायती आवेदन सौंपे थे। एक पक्ष को पुलिस कई दिनों समय से बयान दर्ज करने के लिये बुला रही थी। लेकिन वह नहीं आ रहा था। मंगलवार शाम को प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह पंकज महेश्वरी को तलाश करते हुए आरटीओ कार्यालय तक पहुंचे और सूचना पत्र तामिल कराकर थाने चलने की बात कहीं। तभी पंकज महेश्वरी ने प्रधान आरक्षक पर कोहनी से हमला कर दिया। प्रधान आरक्षक की नाक पर गहरी चोंट लगी और खून बहने लगा। यह देख पंकज मौके से भाग निकल। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से निजी अस्पताल ले जाया गया। नीलगंगा टीआई विवेक कानोडिया ने बताया कि पंकज महेश्वरी और विक्की लोधी के बीच कार का सौदा हुआ था। पंकज ने सौदा करने के बाद कार ले ली थी और बाद में पैसे भी नहीं दिये थे। जिसके चलते मामला थाने तक पहुंचा था। राहुल कुशवाह के साथ हुई घटना की शिकायत माधवनगर थाने में दर्ज कराई गई है