खेत का बोलकर निकली थी, कुएं से मिली महिला की लाश -पानी खाली करने के बाद बाहर निकाला गया शव

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। सुबह खेत पर जाने का बोलकर निकली पत्नी जब वापस नहीं लौटी तो पति देखने के लिये पहुंचा। उसने कुएं के पास चप्पल पड़ी देखी। गांव वालों को एकत्रित किया गया और कुआं खाली कराया गया। जिसमें महिला की लाश पड़ी होना सामने आई। पुलिस खबर मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
भैरवगढ़ थाना टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि बुधवार दोपहर को ग्राम छीतरदेवी में खेत पर बने कुएं में महिला के डूबने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। जहां सामने आया कि ममता पति केसरसिंह आंजाना 27 वर्ष सुबह खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला थी। घर पर उसकी सास थी। पति काम से बाजाार गया था, दोपहर तक ममता वापस नहीं लौटी तो सास ने बेटे केसरसिंह के लौटने पर ममता के वापस नहीं आने की बात कहीं। पति उसे तलाश करने के लिये खेत पर गया। जहां कुएं के पास चप्पल पड़ी देख उसने डूबने की आशंका में शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्रित किया। कुएं में पानी काफी अधिक था और गहराई भी 40-45 फीट की थी। ममता की तलाश के लिये कुएं का पानी मोटर लगाकर खाली कराया गया। उसके बाद ममता दिखाई दी तो परिवार बिलख उठा। कुएं से शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। टीआई गोयल के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने कुए में कूदकर आत्महत्या की है या फिर उसके साथ हादसा हुआ है। जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आ पायेगी। मृतका का विवाह 12 साल की उम्र में हो गया था, पांच साल पहले ही वह पति के साथ रहने आई थी, उसका एक 2 साल का बच्चा है।

You may have missed