उज्जैन। 1 अप्रैल 2024 से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है, इस क्रम में उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में प्रातः काल 5:30 से 6: 30 तक जलप्रदाय किया गया था। इस समय को लेकर आमजन ने शिकायत दर्ज करवाई थी और सुविधागत समय पर जल प्रदाय की मांग की जा रही थी। इसके चलते जल प्रदाय के समय मेंआंशिक परिवर्तन कर गुरूवार 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रातःकाल 7:00 बजे से 8:00 बजे तक जलप्रदाय किया जावेगा ।