शिक्षिका से रिश्वत लेते प्राचार्य पकडाया
दैनिक अवंतिका देवास। संभागीय लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को देवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर के प्राचार्य तिलक राज सेम को शिक्षिका से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी प्रधानाचार्य अपने अधिनस्थ शिक्षिका को झूठी जांच मे फंसाने की धमकी देकर प्रतिमाह रिश्वत देने की मांग कर रहा था। पहली किश्त लेते हुए उसे रंगे हाथ पकडा गया है।लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को की थी। शिकायत की जांच डीएसपी सुनील तलन को दी गई जिनके द्वारा रिश्वत मांग की पुष्टि हेतु शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की तस्दीक कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर एवं शिक्षक तिलक राज द्वारा आवेदिका पदमा बाथम से 6 हजार रूपए की रिश्वत की मांग पर व वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाने पर प्राचार्य को सोमवार को शिक्षिका से 5 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।