भूतड़ी अमावस्या पर नरसिंह घाट ब्रिज से युवक ने क्षिप्रा नदी में लगाई छलांग – युवक को सही सलामत बाहर निकालकर लाये जवानों को किया गया पुरस्कृत
उज्जैन।भूतड़ी अमावस्या पर सोमवार को नर्सिंग घाट ब्रिज से एक युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य नदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि सोमवार को भूतड़ी अमावस्या के चलते नदी के सभी घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी और जब लोगों ने ब्रिज से नदी में छलांग लगाते हुए युवक को देखा तो हक्का-बक्का रह गए और घाट पर बचाव बचाव की आवाज गूंजने लगी जानकारी लगने पर होमगार्ड के जवान नदी में कूदने वाले युवक की जान बचाने के लिए लाइव जैकेट,व बोट सहित अन्य संसाधनों से नदी में उतरे और युवक को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लाए। रामघाट पर ड्यूटी दे रही प्लाटून कमांडर सुश हेमलता पाटीदार ने बताया कि नरसिंह घाट ब्रिज से सुनील मालवीय पिता शंकर लाल मालवी उम्र 25 वर्ष निवासी जानसा पुरा उज्जैन ने ब्रिज से आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी l युवक को छलांग लगाते देख मौके पर तैनात एसडीआरएफ जवान दीपक पटेल एवं अशोक यादव ने लाइफ बाय थ्रो कर मोटर बोट की सहायता से युवक की जान बचाकर सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया एवं पुलिस के सुपुर्द किया गया है l पुलिस ने जब सुनील से पूछा कि उसने ब्रिज से छलांग क्यों लगाई तो उसका कहना था कि मैं आत्महत्या करना चाहता था। पुलिस ने सुनील के परिजनों को बुलाकर युवक को उनके सुपूर्द किया है। इधर जिला सेनानी संतोष कुमार जाट द्वारा जिन जवानों ने युवक को नदी से सही सलामत बाहर निकाल लिया उन जवानों का उत्साह वर्धन कर उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कार किया गया l