तेलीवाड़ा पर 2 दुकानदारों के बीच चले लात-घूंसे डंडे
दैनिक अवंतिका
(उज्जैन) दुकान के सामने बाइक खड़ी करने की बात पर तेलीवाड़ा चौराहा पर विवाद हो गया। जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। बात यहीं नहीं थमी कढाई में भरा गरम तेल उड़ेल दिया गया जिसमें 2 लोग झुलस गये। बीच चौराहा पर हुई घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। 4 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
तेलीवाड़ा चौराहा पर दीप मशीनरी दुकान के सामने मुकेश पिता श्यामलाल जैन निवासी काजीपुरा आलूबड़े का ठेला लगाता है। वही पर गौरव पिता ग्यारसीलाल राठौर निवासी महावीर नगर स्वास्तिक मोबाइल दुकान संचालित करता है। दोपहर 3 बजे के लगभग दोनों के बीच बाइक हटाने की बात पर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई और लात-घूंसे डंडे चलने लगे। मुकेश जैन ने अपने पुत्र विशाल उर्फ सोनू के साथ मिलकर मग्गे से कढाई में भरा गरम तेल भरकर गौरव और उसके भाई जितेन्द्र पर फेंक दिया। जिससे वह झुलस गया। गौरव ने भी तेल से भरी कढ़ाई पलटी कर दी। जिससे सोनू उर्फ विशाल भी झुलस गया। घटना के गौरव राठौर ने बताया कि सोनू जैन द्वारा आये दिन विवाद किया जाता है। उसके यहां आने वाले ग्राहको की वजह से मार्ग पर जाम लग जाता है। उसे रोक कहा जाता है कि एक लड़का रखे, जिससे गाडी साइड में लगवाये, हमारे साथ हुई घटना से पहले सोनू ने सामने दुकानदार से भी विवाद किया था। वहीं सोनू का आरोप था कि मोबाइल दुकान वाला गौरव और उसके पास में तापरिया टूल्स मशीनरी दुकान संचालक दीपक अग्रवाल ने उसके पिता और भाई के साथ मारपीट कर 20 किलो गरम तेल की कढ़ाई उड़ेल दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 324, 323, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है। 2 लोग गरम तेल से झुलसे है, 2 मारपीट में घायल है। जिनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी मिला है। जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।