इंदौर- उज्जैन सहित देशभर में जमकर चल रहा ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा

 

पांच आरोपी इंदौर में गिरफ्तार, सटोरियों का दूसरे शहरों से भी संपर्क, पुलिस ने सट्टे के अलावा अन्य धाराएं भी लगाई

इंदौर। आईपीएल किक्रेट मैच के चलते इंदौर, उज्जैन सहित देश भर में में सट्टे का धंधा भी जमकर चल रहा है। इंदौर में पुलिस ने सट्टा संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर के शारदा लिविंग होम में आईपीएल क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है।
टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी आनलाइन सट्टा चल रहे थे। पुलिस ने मौके से आरोपी शक्ति धाकड़, पंकज शिवहरे, हेमंत तिवारी, अंबे धाकड़, वीरेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वन एक्सचेंज नेट के माध्यम से एक्सेस लेकर ग्राहकों की इंटरनेट आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।

धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस

आरोपी आनलाइन सट्टा संचालन के लिए फर्जी सिम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेजों का उपयोग भी करते थे। आरोपियों से सात मोबाइल फोन, रुपये और लिखा हुआ हिसाब जब्त किया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।