जैन समाज की मांग मानी रेल सेवा बहाली के आदेश
इंदौर। 13 से 17 तारीख के बीच, रेलवे द्वारा नॉन इंटरलिंकिंग के चलते बीना-कटनी रेल मार्ग पर कई ट्रैन को निरस्त करने की घोषणा की थी। जिस का जैन समाज ने विरोध किया था जानकारी मिलने पर समंग्र जैन समाज ने अपने अपने माध्यम से इसे पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराया था एवं रेल मंत्री जी को पत्र लिखकर आदेश वापिसी हेतु अनुरोध किया गया था सोशल मीडिया एवम ईमेल के माध्यम से अवगत कराया।
जैन समाज के कुछ श्रेष्ठियों ने रेलमंत्री जी से बात की। उन्होंने तत्काल आश्वासन दिया और राज्यरानी एक्सप्रेस, भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा अम्बेडकर नगर इन तीन रेल सेवाओं को बन्द न करने के आदेश भी जारी कर जैन समाज की बात मान कर तत्काल आदेश जारी कर ट्रेन सेवा चालू करने का आदेश दिया इंदौर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू हंसमुख गांधी टीके वेद एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सिमा रावत आदि ने रेल मंत्री जी का आभार, व्यक्त करते हुए कहा कि जो यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए तत्काल निर्णय लिया।