अपने मतदान से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करें-हरिसिंह भारतीय
देवास। लोकतंत्र के लिए मतदान का वही महत्व है जो जीवन के लिए आॅक्सीजन का । मतदान करके अपने वोट को स्वयं सम्मानित कीजिए। आइए हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनें और मतदान अवश्य करें। अपने मतदान से आने वाली पीढि?ों को प्रेरित करें। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के लिए स्वीप कार्यक्रम की नगर प्रभारी स्मिता रावल के नेतृत्व में नवरात्रि के पावन पर्व पर माताजी टेकरी के शंख द्वार पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामनवमी के शुभ अवसर पर उक्त अपील करते हुए नवागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने दर्शनार्थियों से आग्रह किया कि अपने वोट का उपयोग अवश्य करें। लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है। मतदान के लिए परिवार के साथ पड़ोसी को भी प्रेरित करके जागरूकता का परिचय दीजिए। श्री भारतीय ने दर्शनार्थियों को मतदान अपील के बैज लगाए। प्राचार्य रुचि व्यास के सहयोग से महारानी चिमनाबाई शा.क.उ.मा.वि. की एनसीसी और अन्य छात्राओं के साथ जय हिन्द सखी मंडल की सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप दल के साथ सहभागिता की।
छात्रा तुलसी परमार ने मां सिद्धिदात्री के स्वरूप में भक्तजनों से मतदान का आग्रह करते हुए बैज लगाए। स्वीप प्रभारी स्मिता रावल, प्राचार्य रुचि व्यास, एनसीसी प्रभारी मीनल राज भदोरिया, स्वीपदल सदस्य आयुषी पंड्या, डॉ. रजनीश पोरवाल, प्रसून पंड्या और रविन्द्र वर्मा की उपस्थिति में तनुश्री विश्वकर्मा, निशिका मुछाल, रोशनी मालवीय, पायल हाड़ा, हेमलता लाठिया, नेहा मुछाल, सुहानी लाठिया, प्रिया अग्रवाल, मनीषा उपाध्याय, पूजा सौराष्ट्रीय, निशा मालवीय, पायल सोलंकी, पूनम जाट, राशि फुलेरिया और दीपिका सोनगरा ने दर्शनार्थियों से मतदान की अपील की।