चेतक फेस्टिवल में इंदौरी रूस्तम ने जमाया रंग: मिली प्रथम पुरस्कार, घोड़े की डेढ़ करोड़ बोली लगी
ब्रह्मास्त्र इंदौर। एक ओर जहां इंदौर शहर सफाई में नंबर वन रहने के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी नाम कमा रहा है, वहीं अब महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले चेतक फेस्टिवल में इंदौरी रूस्तम यानि इंदौर के एक घोड़े ने अपना रंग जमाते हुए प्रथम पुरस्कार लिया है। इस घोड़े की बोली करीब डेढ़ करोड़ रुपए लग ने के बाद भी इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र में ताप्ती नदी किनारे स्थित प्राचीन एकमुखी दत्त मंदिर परिसर सारंगखेड़ा में चल रहे चेतक फेस्टिवल में इंदौर के पालाखेड़ी का घोड़ा रुस्तम आकर्षण का केंद्र बना। सफेद व सुंदर रुस्तम को बेचने के लिए नहीं ले जाया गया। उसे सिर्फ प्रदर्शन के लिए वहां पर पहुंचाया गया था। फेस्टिवल में रूस्तम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये लगी, लेकिन मालिक पवन सिंह चावड़ा ने उसे बेचा नही। रूस्तम के मालिक चावड़ा ने बताया कि 33 माह के रुस्तम की ऊंचाई 68 इंच है। इस उम्र में इतनी हाइट हजारों घोड़ो में कोई एक ले पाता है । प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए व ट्राफी लाए रुस्तम का पालाखेड़ी में जोरदार स्वागत हुआ। चावड़ा के मुताबिक रूस्तम को खाने में दूध और मेवे भी दिए जाते हैं। आने वाले जनवरी माह में रूस्तम को जोधपुर में घोड़ों के फेस्टिवल में ले जाया जाएगा।