इंदौर नगर निगम में बड़ा घोटाला– विदेश भाग सकते हैं घोटालेबाज, पुलिस ने जारी करवाया लुकआउट नोटिस
इंदौर। 28 करोड रुपए की जांच से शुरू हुआ इंदौर नगर निगम घोटाला लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक करीबन सवा सौ करोड रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार सामने आ चुका है। इस बीच पुलिस को आशंका है कि फरार आरोपी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए लुकआउट नोटिस जारी करवाया जा रहा है।
पुलिस नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है। लेखा, ड्रेनेज और आडिट विभाग वालों से पूछताछ चल रही है। इंजीनियर स्तर के अधिकारियों पर शक है।
डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे के अनुसार घोटाले में दर्ज तीन प्रकरण पुलिस ने स्वयं ढूंढे है। इन प्रकरणों में भी पूर्व में दर्ज 28 करोड़ रुपये के घोटाले की तरह 21 करोड़ रुपये लिए गए हैं। पुलिस अब आरोपित मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजीद, रेणु बढ़ेरा और राहुल बढ़ेरा के साथ-साथ अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका देख रही है।
जयपुर से पुलिस टीम खाली हाथ लौटी
ईई सुनील गुप्ता सहित प्रसाग रेगे, सतीश बड़के, धरमचंद पालीवाल,अभय राठौर, सेवकराम पाटिल, राकेश शर्मा, अविनाश तसवे, कमलसिंह के हस्ताक्षर और लिखावट के नमूने ले चुकी है। उधर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जयपुर टीम भेजी जो खाली हाथ लौट आई।