क्षेत्र के ग्रामों में पहुंची कलेक्टर, पीले चावल के साथ मतदाता पर्ची 4 मई से होगी वितरित
शुजालपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋ जु बाफ ना ने क्षेत्र के ग्राम अमलाय, अरनियाकलां, तिलावद मैना, दुग्धा, रायपुर, पिपलोद का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी निभाने एवं अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस के दिन प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। उन्होंने गांव की महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पहले मतदान करें, उसके पश्चात अन्य काम करें। उन्होंने कहा कि वोट देना हम सबका अधिकार है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस पर छांया, पानी आदि पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेंगी।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बाफ ना ने बीएलओ, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि 4 मई को मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करें, पीलें चावल वितरित कर सभी को मतदान करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहें, यह सुनिश्चित करें।