दांडी आश्रम में नाबालिकों से अनैतिक कृत्य : आचार्य और शिक्षक पर पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज
उज्जैन। बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने वाले नाबालिकों के साथ अनैतिक कृत्य होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आश्रम से जुड़े आचार्य और शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर एक को हिरासत में लिया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दांडी आश्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नाबालिक बच्चे पंडिताई की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आश्रम में ही निवास कर रहे हैं।
पिछले दिनों देवास, ब्यावरा और गरोठ के तीन नाबालिक को ने अपने साथ आश्रम के हाल में आचार्य और शिक्षक द्वारा अनैतिक तरीके से यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला जांच में लिया और मंगलवार बुधवार रात एक नाबालिक की शिकायत पर आचार्य अजय निवासी आष्टा और शिक्षक राहुल निवासी हासमपुरा के खिलाफ पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर शिक्षक राहुल को हिरासत में ले लिया।
नाबालिगो का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आश्रम से जुड़े अन्य बच्चों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।