इंदौर उज्जैन सहित प्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं आज से समाप्त

 

इंदौर। मध्य प्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं आज से समाप्त हो गई हैं। इनमें इंदौर, उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक शामिल हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डी. एस. कुशवाहा ने नोटिस जारी कर 30 अप्रैल के बाद से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया था। संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश में 4 अप्रैल को प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी, इसलिए उनकी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाए। 30 अप्रैल खत्म होने के साथ ही आज से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हो गई है। हजारों अतिथि शिक्षक इसे लेकर बेहद परेशान हैं।

शिवराज ने किया था वादा

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए 1 साल का पूरा कॉन्ट्रैक्ट रहेगा। उन्हें सत्र के अंत में नहीं हटाया जाएगा, लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय ने इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।