इंदौर में कांग्रेस खाली हाथ : बसपा उम्मीदवार ने मांगी सुरक्षा, मायावती की सभा का विचार
इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा चुनाव मैदान छोड़ने के बाद बसपा को यहां अपना वोट बैंक बढ़ाने का अवसर नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने अब प्रमुख उम्मीदवार के रूप में बसपा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। बहुजन समाज पार्टी के इंदौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी संजय सोलंकी ने जिला निर्वाचन कार्यालय को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद इंदौर लोकसभा चुनाव में बसपा को अवसर नजर आने लगा है। इसलिए बसपा प्रमुख मायावती की सभा इंदौर में कराने की तैयारी शुरू हो गई है। बसपा प्रत्याशी सोलंकी का कहना है कि सभा कराने के लिए प्रदेश स्तर से प्रयास किए जा रहे है। यदि मायावती इंदौर में सभा को संबोधित करेंगी तो इंदौर में लोकसभा चुनाव में थोड़ी सी गर्माहट आएगी वरना अब मैदान तो पूरी तरह खाली है।
इंदौर संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के आखरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने सभी को चौकाते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा का दामन थाम लिया।