कैंसर के मरीज की निकली 109 अरब रुपए की लाटरी
वाशिंगटन। कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति की किस्मत चमक गई है। उनका 1।3 बिलियन डॉलर (लगभग 109 अरब रुपये) का जैकपॉट लगा है। आप हैरान होंगे कि इतनी बड़ी रकम के साथ आप क्या करना चाहते हैं। जिस व्यक्ति का इनाम निकला है उनका नाम चेंग सैफान है और वह 8 साल से कैंसर से पीड़ित हैं। चेंग सैफान का कहना है कि वह इनामी राशि को उस महिला मित्र के साथ शेयर करना चाहते हैं, जिन्होंने उनको टिकट खरीदने में मदद की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेंग ने बताया कि वह और उनकी 37 वर्षीय पत्नी डुआनपेन ने फैसला किया है वे प्राइज मनी को मिल्वौकी की 55 साल की लाइजा चाओ के साथ बराबर-बराबर बांटेंगे, क्योंकि, उन्होंने लाइजा के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। वैसे चेंग चाहते हैं कि इस इनामी राशि के बाद अच्छा सा डाक्टर ढूंढ लें, जोकि उनका सही से इलाज कर सके।