परे महिला कल्याण संगठन ने आयोजित की मस्ती की पाठशाला

उज्जैन। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल रेलकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए स्वयं को विविध कल्याणकारी गतिविधियों के लिए समर्पित किया है। इसी क्रम को जारी रखते
हुए पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल द्वारा रेल कर्मियों के बच्‍चों के लिए एक ‘मस्‍ती की पाठशाला’  समर कैंप का आयोजन किया गया है।
इस समर कैंप की शुरुआत बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा सपना अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन की उपाध्‍यक्ष, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इस समर कैंप में रंगोली एवं ड्राइंग एक सप्‍ताह के लिए, आर्ट क्राफ्ट एवं लिपन एक सप्‍ताह के लिए, डांस एसं जुंबा क्‍लास एक महिने के लिए मार्शल आर्ट्स क्‍लास एक महिने के लिए आयोजित किए जाएंगे। ये सभी मंडल कार्यालय रतलाम ऑफिसर क्‍लब में सुबह 09.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक सिखाया जाएगा। इस समर कैंप को आयोजित करने का मुख्‍य उद्देश्‍य ग‍र्मी की छुट्टियों के दौरान बच्‍चों का मनोरंजन के साथ उनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास है।