पोकलेन से डीजल चोरी करते 2 युवको को चालक ने पकड़ा

उज्जैन। गैस पाइप लाइन में लगी पोकलेन मशीन से रात के समय 2 युवको को चालक ने डीजल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां मामले में प्रकरण दर्ज कर बुधवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
खाचरौद के ग्राम रामतलाई में पानी की टंकी के आसपास क्षेत्र में गुजरात की कंपनी द्वारा गैस पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। मंगलवार-बुधवार रात काम में लगी पोकलेन मशीन खड़ी करने के बाद चालक विकास पिता रतनलाल टांक निवासी प्रकाशनगर नागदा मशीन के समीप ही सो गया था। रात 12 बजे के लगभग 2 युवक पहुंचे और उन्होने मशीन के डीजल टैंक का ढक्कन तोड़कर उसमें प्लास्टिक की नली डालकर केन में डीजल भरना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर चालक की नींद खुल गई। उसने युवको को डीजल चोरी करते देखा तो सुपरवाईजर को बुलाया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। रात में ही दोनों को खाचरौद थाने ले जाया गया। जहां उनके नाम विजय पिता गणेश बरगुंडा और कन्हैयालाल प्रजापत निवासी ग्राम कनवास खाचरौद होना सामने आये। उनसे प्लास्टिक का पाईप और चोरी के डीजन से भरी केन बरामद कर मामले में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवक पूर्व में गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी में काम करते थे। छह माह पहले काम छोड़ चुके थे। कन्हैयालाल के खिलाफ जावरा में भी चोरी का प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

You may have missed