कम उपयोग होने से अजमेर-उज्जैन-अजमेर निरस्त
-इंदौर –हावडा स्पेशल एक-एक फेरा चलाई जाएगी
उज्जैन। पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्म के विशेष ट्रेनों में अजमेर –उज्जैन –अजमेर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था, इसका उपयोग कम होने की स्थिति सामने आने पर रेलवे ने अपने निर्णय को बदलते हुए इस ट्रेन को निरस्त किया है। इंदौर-हावडा स्पेशल का एक –एक फेरा दोनों और से चलाने का निर्णय किया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल खेमराज मीणा के अनुसार कम ओक्यूपेंसी के कारण अजमेर-उज्जैन-अजमेर स्पेशल ट्रेन निरस्त कर दी गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर इसे चलाया गया था। इसके पहले फेरों में ही कम उपयोग की स्थिति सामने आई है। अजमेर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन कम ओक्यूपेंसी को देखते हुए इसके शेष फेरों को निरस्त कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09655 अजमेर उज्जैन स्पेशल 04 मई, 2024 से 29 जून, 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 09656 उज्जैन अजमेर स्पेशल 05 मई, 2024 से 30हजून, 2024 तक निरस्त रहेगी।
आज इंदौर –हावडा-
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए इंदौर से हावड़ा के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा इंदौर हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन
किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09335 इंदौर हावड़ा स्पेशल 03 मई, 2024 शुक्रवार को इंदौर
से 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.56/22.58), उज्जैन(23.55/00.10, शुक्रवार/शनिवार), शुजालपुर(01.29/01.31) होते हुए रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा इंदौर स्पेशल 05 मई, 2024 रविवार को 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(20.27/20.29, सोमवार), उज्जैन(21.40/21.55), देवास(22.33/22.35) होते हुए 07 मई/; 2024 मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,
सासाराम, डेहरीओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।