चली सायकल- निकली रैली, वोट प्रतिशत बढाने के लिए महाअभियान शुरू
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शनिवार को आयेंगे फेसबुक पर लाइव
-कोई भी मतदाता वोट डालने से छूटे न, मतदाता से करो ऐसी मनुहार
उज्जैन। पहले और दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत कम होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोट प्रतिशत बढाने के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों में महाअभियान शुरू हो रहे हैं। इसके तहत उज्जैन में मतदाता जागरूकता के साथ ही मनुहार का क्रम भी जारी है। शुक्रवार को यहां सायकल रैली हुई है। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह फेस बुक पर लाईव होंगे।
शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कोठी रोड पर सायकल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसए सिद्धिकी, अन्य अधिकारीगण, युवा वोटर्स और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थल पर कई गतिविधियां आयोजित की गई। कोठी रोड पर सेल्फी पाइंट तथा मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न बैनर्स और पोस्टर्स लगाये गये थे। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान पर भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी ने हस्ताक्षर किये। अफसरों ने सायकल पर सवार होकर मतदाता जागरूकता का सन्देश आमजन को दिया। सायकल के आगे जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन की तख्तियां लगी हुई थी। सायकल रैली कोठी रोड से पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना, कॉसमॉस मॉल, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क, घास मंडी और लंगर पेट्रोल पम्प होती हुई कोठी रोड पर समाप्त हुई। रैली में ढोल-धमाकों के साथ मतदाता जागरूकता से जुड़े सन्देश लेकर ई-रिक्शा चल रहे थे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सेल्फी पाइंट पर फोटो भी खिंचाई गई। रैली के समापन के पश्चात संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्थल पर मौजूद सभी प्रतिभागियों और आमजन को मतदान की शपथ दिलवाई गई।
कलेक्टर ने की अपील-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।
सायं 6 बजे से शुरू होगा फेसबुक लाइव*
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। उज्जैन संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं विशेषकर नव मतदाताओं में मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मतदाताओं की निर्वाचन से जुड़ी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह शनिवार को फेसबुक पर लाइव आयेंगे। फेसबुक लाइव का यह कार्यक्रम शनिवार को शाम 6:00 बजे से शुरू किया जाएगा। मतदाताओं से आग्रह है कि वे कलेक्टर उज्जैन की फेसबुक आईडी https://www.facebook.com/collectorujjain?mibextid=LQQJ4d के माध्यम से लाइव में अवश्य शामिल होवें।
सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स को बनाया साझीदार-
कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांग मतदाताओं से 100% मतदान करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर ने जिले के सोशल मीडिया इनफ्लूनेसर्स,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और एनजीओ संस्थाओं की मीटिंग प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई । मीटिंग में कलेक्टर ने मतदान पर्ची वितरण, मतदाताओं को मतदान सुलभ करवाने ,पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान का लक्ष्य आदि विषयों पर सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स , एनजीओ पदाधिकारीयों से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत मॉर्निंग वॉकर्स , कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के क्षेत्रों में फ्लैश मॉब, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, नुक्कड़ नाटकों द्वारा मतदाता जागरूकता, ग्रामीण इलाकों में ग्राम चौपालों का मतदाता जागरूकता के लिए आयोजन, आदर्श मतदान केंद्रों के फोटो वीडियो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर द्वारा जारी कर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाएं जैसे- छांव, ठंडा पानी, सेल्फी प्वाइंट, रैंप आदि का प्रचार प्रसार करने, फर्स्ट टाइम वोटर्स को कॉलेज के सोशल मीडिया ग्रुप, संगठनों द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करवाने एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच आकर्षक स्लोगंस एवं घर-घर मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से वोटिंग के लिए प्रेरित करने की दिशा निर्देश दिए।बैठक में जानकारी दी गई कि मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रो पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जाएंगे जहां पर मतदाता सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेंगे। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया की मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की अस्मिता से जुड़ी होती है। अधिक से अधिक मतदान से सशक्त लोकतंत्र बनता है।
पीले चावल दिए-
मतदाता जागरूकता अभियान(स्वीप) के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत दताना में पर्यावरण सखी द्वारा स्कूटी रेली, ड्रोन सखी द्वारा ड्रोन के माध्यम से एवं स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा पीले चावल देकर 13 मई को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर आमंत्रित किया, इसी के साथ मेहंदी, रंगोली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मतदान बूथों पर रंगोली –
इसी के साथ सेक्टर नगर पालिका महिदपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 185 पिंक बूथ पर रंगोली रचना ग्रुप द्वारा रंगोलियों में मतदाता जागरूकता संदेश लिखकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।